Thursday, 29 July 2021

LIC 40 साल की उम्र से आजीवन पेंशन -7004853404

एलआईसी ने 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिलेगा। पहली लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस सिंगल लाइफ के लिए है। 

यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा। दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जा रहा है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।  यदि आपको ये प्लान लेना है तो संपर्क करें: - 
जीवन बीमा (एलआईसी) अभिकर्ता: मनोज कुमार झा

मोबाइल नंबर - 7004853404


Sunday, 11 July 2021

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी 25 साल पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रूपये दिए जायेगे ! संपर्क करें: 7004853404

 एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना को भारत देश की जीवन बीमा कम्पनी ने बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए निवेश करने के लिए आरम्भ की है | इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट कर सकते है | इस योजना के तहत लोगो को 121 रूपये प्रतिदिन बचा कर महीने के 3600 रूपये के प्रीमियम का भुगतान  करना होगा लेकिन लोगो को प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा | इस एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के 25 साल पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रूपये दिए जायेगे |

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी स्कीम के अंतर्गत पॉलिसी लेने के लिए पिता की न्यूनतम आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए  वर्ष होनी चाहिए और बेटी की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए | यह प्लान 25 साल के लिए मिलेगा  | यह एल आई सी कन्यादान पॉलिसी स्कीम आपकी और आपकी बेटी की अलग अलग आयु के हिसाब से भी मिल सकती है| बेटी की आयु के हिसाब से इस पॉलिसी की समय सीमा घटा दी जाएगी | अगर कोई व्यक्ति कम या ज़्यादा प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है  तो वह इस पॉलिसी प्लान में शामिल हो सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है |


आप इस इंसोरेंस प्लान को 13 से 25 साल के लिए ले सकते है | इस  एल आई सी कन्यादान पॉलिसी स्कीम के तहत आप अपने चुनी गयी टर्म के 3 साल कम तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा |

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की विशेषताएं

* एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के माध्यम से आप अपनी बेटी का भविष्य आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना सकते हैं।

* यह पॉलिसी परिपक्वता तिथि के 3 साल पहले तक की अवधि के लिए लाइफ रिस्क कवर प्रदान करेगी।

* इस पॉलिसी के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।

* एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत यादी पिता की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।

* यदि एक्सीडेंट के कारण लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 1000000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।

* यदि लाभार्थी की मृत्यु प्राकृतिक कारण की वजह से होती है तो इस स्थिति में ₹500000 प्रदान किए जाएंगे।

* इस पॉलिसी  के अंतर्गत अगर किसी व्यक्ति के हिस्सा लेने के बाद उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इस पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा |

* उसके परिवार को हर साल एलआई सी कम्पनी द्वारा  पॉलिसी के 25 साल पूरे होने के बाद पॉलिसी के नॉमिनी को अलग से 27 लाख रूपये प्रदान किये जायेगे |

* कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए इस योजना के तहत निवेश कर सकते है

* यह एक अनूठी योजना है जो आपकी बेटी के शादी और शिक्षा के लिए एक फंड बनातीं है |

* एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का लाभ भारत से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक भी उठा सकते हैं।

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी आयकर लाभ

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C में प्रीमियम पर छूट प्रदान की जाती है। यह छूट अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक की प्राप्त की जा सकती हैं। इसी के साथ सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत मैच्योरिटी या मृत्यु क्लेम की राशि पर भी छूट प्रदान की जाती है।


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: जीवन बीमा (एलआईसी) अभिकर्ता: मनोज कुमार झा

मोबाइल नंबर - 7004853404

Email: licmanojjha@gmail.com

Saturday, 10 July 2021

LIC की खास पेंशन पॉलिसी: जिंदगीभर 51 हजार की पेंशन

 LIC की खास पेंशन पॉलिसी

एलआईसी ने इस प्लान को 1 जुलाई 2021 से लागू कर दिया है. इस पेंशन प्लान को बहुत ही आसान रखा गया है ताकि लोगों को समझने में कोई दिक्कत न हो. सरल पेंशन प्लान एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है जिसका मतलब है तुरंत पेंशन शुरू होने वाला प्लान. इसका अर्थ है कि बीमाधारक ने पॉलिसी ली और उसकी पेंशन शुरू हो जाएगी. इसलिए इमीडिएट एन्युटी को इमीडिएट पेंशन प्लान भी कह सकते हैं.


इस पेंशन का लाभ 4 मोड में मिलेगा. अगर पेंशन हर महीने चाहिए तो मंथली मोड का चुनाव करना होगा. इसी तरह तीन महीने के लिए क्वार्टरली मोड, छह महीने के लिए हाफ ईयरली मोड और साल भर पर पेंशन चाहिए तो ईयरली मोड का चुनाव कर सकते हैं. अगर आप मंथली मोड का चुनाव करेंगे तो प्लान लेने के 1 महीने बाद पेंशन शुरू हो जाएगी. इसी तरह क्वार्टरली, हाफ ईयरली और ईयरली के लिए भी नियम है. यह प्लान सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है जिसके लिए एक बार में ही प्रीमियम का पूरा पैसा चुकाना होगा.

क्या है यह पॉलिसी

अगर पति या पत्नी दोनों में से किसी एक को पेंशन पाना है तो लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस का ऑप्शन चुनना होगा. यह सिंगल लाइफ या किसी एक व्यक्ति के लिए होता है. जिस व्यक्ति के नाम यह पेंशन प्लान होगा, उसे जिंदगी भर फिक्स पेंशन मिलेगी. पेंशनधारक की मृत्यु होने के बाद पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई राशि नॉमिनी को मिल जाती है. दूसरा ऑप्शन जॉइंट लाइफ के लिए यानी कि पति और पत्नी दोनों के लिए होता है. इसमें पेंशनधारक अपनी जिंदगी में जितना पेंशन पाता है, उनकी मृत्यु के बाद उनके दूसरे जीवनसाथी को उतनी ही पेंशन मिलती है. जब दोनों जीवनसाथी इस दुनिया में नहीं रहते हैं तो पॉलिसी लेते वक्त जो राशि चुकाई गई है, उसका बेस प्राइस नॉमिनी को मिल जाता है.

कौन ले सकता है प्लान

40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष के लोग इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए कि 60 साल के रामचंद्र ने 10 लाख के सम एस्योर्ड के साथ यह पेंशन प्लान लिया है. रामचंद्र अगर सालाना पेंशन पाने के मोड का चुनाव करते हैं तो उन्हें प्रीमियम के तौर पर 10,18,000 रुपये का भुगतान करना होगा. इस हिसाब से उन्हें हर साल 51,650 रुपये पूरी जिंदगी तक मिलेंगे. जब रामचंद्र की मृत्यु हो जाएगी तो उनके नॉमिनी या कानूनी वारिस को 10 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे.

जॉइंट लाइफ का क्या है नियम

अब इसे जॉइंट लाइफ के हिसाब से समझते हैं. रामचंद्र ने मान लीजिए जॉइंट लाइफ के लिए सरल पेंशन प्लान लिया जिनकी पत्नी की उम्र 55 साल है. 10 साल के सम एस्योर्ड के लिए उन्होंने एनुअल मोड का चुनाव किया है. साल में एक बार चाहिए तो उन्हें एक बार में 10,18,000 रुपये का भुगतान करना होगा. उन्हें हर साल 51,150 रुपये की पेंशन मिलेगी. रामचंद्र की मृत्यु के बाद 51,150 रुपये की पेंशन उनकी पत्नी को जिंदगी भर मिलेगी. जब दोनों जीवनसाथी की मृत्यु हो जाएगी तो उनके नॉमिनी और कानूनी वारिस को 10 लाख रुपये वापस हो जाएंगे.


जीवन बीमा (एलआईसी) अभिकर्ता: मनोज कुमार झा

मोबाइल नंबर - 7004853404


Thursday, 8 July 2021

Buy Jeevan Bima (LIC) New Plan In 2021

 Buy New LIC (Jeevan Bima) policy: Endowment Plan, Money Back Plans, Child Plans & Single Premium Plan! Call us @ 7004853404


   Endowment Plan:

       1. Jeevan Lakshya

       2. Jeevan Labh

       3. New Jeevan Anand

       4. New Endowment Plan

       5. Aadhaar Stambh

       6. Aadhaar Shila

       7. Bima Jyoti

      8. Bachat Plus

      9. Micro Bachat


 Money Back Plans:       

         1. NEW MONEY BACK PLAN - 20              YEARS

          2. NEW MONEY BACK PLAN - 25            YEARS

      3. Bima Bachat Money Back

     4. Jeevan Shiromani


  Child Plans: 

        1. Child Money Back

        2. Jeevan Tarun 

 Single Premium Plan:

        1. Single Premium Endowment Plan

        2. Bima Bachat


              Lic Advisor: Manoj Kumar Jha

              Mobile No: 7004853404

              E-mail: licmanojjha@gmail.com




Friday, 11 June 2021

LIC Jeevan Labh Plan (Table No 936)

 LIC Jeevan Labh Plan: 

जीवन लाभ Policy टेबल नंबर 936 एलआईसी की तरफ से एक संपूर्ण और बेहतरीन Policy है। यह एक non-linked Policy है। अतः इस पर शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। मतलब आपको इंश्योरेंस लेते समय जितना मेच्योरिटी अमाउंट बताया जाता है, उतना ही आपको मिलता है। शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव या लाभ हानि का इस प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

LIC Jeevan Labh Plan आपकी संपूर्ण सुरक्षा और बचत के लिए एक बेहतरीन प्लान है जिसमें आपको पूरी सुरक्षा मिलती है। साथ ही साथ बचत भी होती  है। यह आपके परिवार को अगर आप नहीं रहते, उस समय भी मदद करता है। 8 साल से 59 साल तक का कोई भी इंसान या बच्चा इस प्लान को ले सकता है। यह एक एंडोमेंट प्लान है।

जिसमें आपको प्रीमियम पेमेंट लिमिटेड समय के लिए देना पड़ता है अर्थात अगर आप 16 साल वाला प्लान लेते हैं तो उसके लिए 10 साल तक प्रीमियम Pay करना रहता है। अगर आप 21 साल वाला प्लान लेते हैं तो 15 साल ही प्रीमियम पे करना है और अगर आप 25 साल वाला प्लान लेते हैं तो उसके लिए 16 साल प्रीमियम पे करना होता है। 


LIC Jeevan labh एक Endowment प्लान है जिसमें सेविंग और प्रोटेक्शन साथ-साथ मिलता है।

अगर किसी बीमा धारक की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमित राशि मिल जाती है, साथ की साथ Simple Reversionary Bonus और फाइनल एडिशन बोनस भी मिलता है। 

लोन (Loan) Facility in LIC Jeevan Labh

आप इस पॉलिसी में लोन भी ले सकते हैं। यह आपको प्रीमियम के 3 वर्ष पूरे होने के बाद ही मिलता है। 

जितनी आपकी Surrender value सरेंडर वैल्यू रहती है उससे कम मिलता है लगभग 80% 

इस पॉलिसी में कम से कम दो लाख का बीमित राशि अनिवार्य है। 

मतलब दो लाख से कम बीमित राशि के लिए प्लान नहीं लिया जा सकता। चाहे आपकी उम्र कम हो या ज्यादा हो।

LIC Jeevan Labh पॉलिसी में अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 

मोबाइल नंबर: 7004853404

ईमेल: licmanojjha@gmail.com

Top Agent in Madhubani call us @ 7004853404

 Best LIC Plan Contact This No: 7004853404




contact call @7004853404

contact e-mail: licmanojjha@gmail.com


LIC 40 साल की उम्र से आजीवन पेंशन -7004853404

एलआईसी ने 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिले...