Thursday, 29 July 2021

LIC 40 साल की उम्र से आजीवन पेंशन -7004853404

एलआईसी ने 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिलेगा। पहली लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस सिंगल लाइफ के लिए है। 

यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा। दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जा रहा है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।  यदि आपको ये प्लान लेना है तो संपर्क करें: - 
जीवन बीमा (एलआईसी) अभिकर्ता: मनोज कुमार झा

मोबाइल नंबर - 7004853404


No comments:

Post a Comment

LIC 40 साल की उम्र से आजीवन पेंशन -7004853404

एलआईसी ने 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिले...