Saturday, 10 July 2021

LIC की खास पेंशन पॉलिसी: जिंदगीभर 51 हजार की पेंशन

 LIC की खास पेंशन पॉलिसी

एलआईसी ने इस प्लान को 1 जुलाई 2021 से लागू कर दिया है. इस पेंशन प्लान को बहुत ही आसान रखा गया है ताकि लोगों को समझने में कोई दिक्कत न हो. सरल पेंशन प्लान एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है जिसका मतलब है तुरंत पेंशन शुरू होने वाला प्लान. इसका अर्थ है कि बीमाधारक ने पॉलिसी ली और उसकी पेंशन शुरू हो जाएगी. इसलिए इमीडिएट एन्युटी को इमीडिएट पेंशन प्लान भी कह सकते हैं.


इस पेंशन का लाभ 4 मोड में मिलेगा. अगर पेंशन हर महीने चाहिए तो मंथली मोड का चुनाव करना होगा. इसी तरह तीन महीने के लिए क्वार्टरली मोड, छह महीने के लिए हाफ ईयरली मोड और साल भर पर पेंशन चाहिए तो ईयरली मोड का चुनाव कर सकते हैं. अगर आप मंथली मोड का चुनाव करेंगे तो प्लान लेने के 1 महीने बाद पेंशन शुरू हो जाएगी. इसी तरह क्वार्टरली, हाफ ईयरली और ईयरली के लिए भी नियम है. यह प्लान सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है जिसके लिए एक बार में ही प्रीमियम का पूरा पैसा चुकाना होगा.

क्या है यह पॉलिसी

अगर पति या पत्नी दोनों में से किसी एक को पेंशन पाना है तो लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस का ऑप्शन चुनना होगा. यह सिंगल लाइफ या किसी एक व्यक्ति के लिए होता है. जिस व्यक्ति के नाम यह पेंशन प्लान होगा, उसे जिंदगी भर फिक्स पेंशन मिलेगी. पेंशनधारक की मृत्यु होने के बाद पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई राशि नॉमिनी को मिल जाती है. दूसरा ऑप्शन जॉइंट लाइफ के लिए यानी कि पति और पत्नी दोनों के लिए होता है. इसमें पेंशनधारक अपनी जिंदगी में जितना पेंशन पाता है, उनकी मृत्यु के बाद उनके दूसरे जीवनसाथी को उतनी ही पेंशन मिलती है. जब दोनों जीवनसाथी इस दुनिया में नहीं रहते हैं तो पॉलिसी लेते वक्त जो राशि चुकाई गई है, उसका बेस प्राइस नॉमिनी को मिल जाता है.

कौन ले सकता है प्लान

40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष के लोग इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लीजिए कि 60 साल के रामचंद्र ने 10 लाख के सम एस्योर्ड के साथ यह पेंशन प्लान लिया है. रामचंद्र अगर सालाना पेंशन पाने के मोड का चुनाव करते हैं तो उन्हें प्रीमियम के तौर पर 10,18,000 रुपये का भुगतान करना होगा. इस हिसाब से उन्हें हर साल 51,650 रुपये पूरी जिंदगी तक मिलेंगे. जब रामचंद्र की मृत्यु हो जाएगी तो उनके नॉमिनी या कानूनी वारिस को 10 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे.

जॉइंट लाइफ का क्या है नियम

अब इसे जॉइंट लाइफ के हिसाब से समझते हैं. रामचंद्र ने मान लीजिए जॉइंट लाइफ के लिए सरल पेंशन प्लान लिया जिनकी पत्नी की उम्र 55 साल है. 10 साल के सम एस्योर्ड के लिए उन्होंने एनुअल मोड का चुनाव किया है. साल में एक बार चाहिए तो उन्हें एक बार में 10,18,000 रुपये का भुगतान करना होगा. उन्हें हर साल 51,150 रुपये की पेंशन मिलेगी. रामचंद्र की मृत्यु के बाद 51,150 रुपये की पेंशन उनकी पत्नी को जिंदगी भर मिलेगी. जब दोनों जीवनसाथी की मृत्यु हो जाएगी तो उनके नॉमिनी और कानूनी वारिस को 10 लाख रुपये वापस हो जाएंगे.


जीवन बीमा (एलआईसी) अभिकर्ता: मनोज कुमार झा

मोबाइल नंबर - 7004853404


No comments:

Post a Comment

LIC 40 साल की उम्र से आजीवन पेंशन -7004853404

एलआईसी ने 40 से 80 साल की उम्र में कभी भी एकमुश्त रकम जमा कर हर माह, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना पेंशन ले सकते हैं। ये पेंशन आजीवन मिले...