LIC Jeevan Labh Plan:
जीवन लाभ Policy टेबल नंबर 936 एलआईसी की तरफ से एक संपूर्ण और बेहतरीन Policy है। यह एक non-linked Policy है। अतः इस पर शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। मतलब आपको इंश्योरेंस लेते समय जितना मेच्योरिटी अमाउंट बताया जाता है, उतना ही आपको मिलता है। शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव या लाभ हानि का इस प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
LIC Jeevan Labh Plan आपकी संपूर्ण सुरक्षा और बचत के लिए एक बेहतरीन प्लान है जिसमें आपको पूरी सुरक्षा मिलती है। साथ ही साथ बचत भी होती है। यह आपके परिवार को अगर आप नहीं रहते, उस समय भी मदद करता है। 8 साल से 59 साल तक का कोई भी इंसान या बच्चा इस प्लान को ले सकता है। यह एक एंडोमेंट प्लान है।
जिसमें आपको प्रीमियम पेमेंट लिमिटेड समय के लिए देना पड़ता है अर्थात अगर आप 16 साल वाला प्लान लेते हैं तो उसके लिए 10 साल तक प्रीमियम Pay करना रहता है। अगर आप 21 साल वाला प्लान लेते हैं तो 15 साल ही प्रीमियम पे करना है और अगर आप 25 साल वाला प्लान लेते हैं तो उसके लिए 16 साल प्रीमियम पे करना होता है।
LIC Jeevan labh एक Endowment प्लान है जिसमें सेविंग और प्रोटेक्शन साथ-साथ मिलता है।
अगर किसी बीमा धारक की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमित राशि मिल जाती है, साथ की साथ Simple Reversionary Bonus और फाइनल एडिशन बोनस भी मिलता है।
लोन (Loan) Facility in LIC Jeevan Labh
आप इस पॉलिसी में लोन भी ले सकते हैं। यह आपको प्रीमियम के 3 वर्ष पूरे होने के बाद ही मिलता है।
जितनी आपकी Surrender value सरेंडर वैल्यू रहती है उससे कम मिलता है लगभग 80%
इस पॉलिसी में कम से कम दो लाख का बीमित राशि अनिवार्य है।
मतलब दो लाख से कम बीमित राशि के लिए प्लान नहीं लिया जा सकता। चाहे आपकी उम्र कम हो या ज्यादा हो।
LIC Jeevan Labh पॉलिसी में अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
मोबाइल नंबर: 7004853404
ईमेल: licmanojjha@gmail.com
No comments:
Post a Comment